अल्मोड़ा-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगामी 15 नवंबर को अल्मोड़ा आगमन के कार्यक्रम की तैयारी बैठक आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री पुष्कर काला व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विधायक महेश नेगी द्वारा ली गई। बैठक में जेपी नड्डा के आगमन को भव्य बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई।बैठक को संबोधित करते हुए पुष्कर काला ने कहा कि जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनका अल्मोड़ा में भव्य भव्य स्वागत किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह अपने नेता का भव्य स्वागत करें।जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि आगामी 15 नवंबर को होने वाले दौरे में जेपी नड्डा एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।वही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात का कार्यक्रम भी इस दौरे में रखा गया है।शहर के प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का कार्यक्रम भी इस दौरे में होना संभव है और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठने का कार्यक्रम भी जेपी नड्डा का रखा गया है।इसके लिए हर मोर्चे को जिम्मेदारी दी गई और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री महेश नयाल द्वारा किया गया।कार्यक्रम में गोविंद पिलख्वाल,अरविंद बिष्ट,मोहन सिंह मेहरा,अजय वर्मा,महिपाल बिष्ट,दर्शन रावत,विनीत बिष्ट,राजेंद्र कैड़ा,सुरेंद्र मेहता,दीपक पांडे,पूनम पालीवाल, कुंदन लटवाल,गौरव पांडे,कैलाश गुरुरानी,खड़क सिंह,कृपाल नयाल, प्रकाश बिष्ट,लीला बोरा,मनोज जोशी, अमित शाह,अर्जुन बिष्ट,सौरभ वर्मा, संजय डालाकोटी,प्रकाश भट्ट,गोपाल बिष्ट,ललित मेहता,भूपाल रावत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।